कमलनाथ सरकार की किसानों को एक और सौगात, कृषि यंत्रों पर मिलेगा बढ़ा हुआ अनुदान

1/20/2019 11:34:59 AM

भोपाल: प्रदेश सरकार किसानों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार द्वारा किसानों को ट्रैक्टर, पॉवर ट्रिलर, सीड-ड्रिल, प्लाऊ, रीपर, थ्रेशर, धान ट्रांसप्लांटर सहित अन्य कृषि यंत्रों पर बढ़ा हुआ अनुदान रविवार से ही प्रदान करने के निर्देश किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
 

 

बता दें कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मशीनरी स्कीम में पहले सामान्य किसोनों को 40 % अनुदान अधिकतम 25 हजार रुपये तक तथा SC/ST वर्ग के कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 30 हजार रुपये तक दिया जाता था। लेकिन अब कृषि यंत्रों पर वास्तविक मूल्य का 40 प्रतिशत अनुदान बड़े किसानों को तथा लघु, सीमान्त, महिला, अजा एवं अजजा वर्ग के किसान को वास्तविक मूल्य का 50 प्रतिशत दिया जाएगा। सचिन यादव ने कहा कि 'अब कम्बाइन हार्वेस्टर तथा SMS जैसे बड़े कृषि यंत्रों पर भी कृषकों को अनुदान दिया जाएगा। अभी तक प्रदेश का किसान फसल निकालने के लिये अन्य प्रदेश के संसाधनों पर निर्भर रहता था। अब प्रदेश के लोगों को रोजगार मिलेगा तथा नरवाई जलाने की कुप्रथा भी कम होगी।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar