जिला अदालत से फिर फरार हुआ कैदी

8/25/2018 11:09:12 AM

जबलपुर : जिला अदालत परिसर से शुक्रवार की शाम एक बार फिर पेशी पर लाया गया एक कैदी हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एएसआई रवि परस्ते को निलंबित कर दिया है। सिविल लाइन पुलिस फरार हुए विचाराधीन कैदी मूसा उर्फ धनराज निवासी बड़ा पत्थर रांझी की तलाश में जुट गई है। वहीं 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया हैशुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश वीपी सिंह की अदालत के सामने एएसआई रवि परस्ते और गोपाल पटैल खड़े थे। दोनों रांझी निवासी ऑटो चालक मूसा उर्फ धनराज को केन्द्रीय कारागार जबलपुर से लेकर आए थे। पेशी पर लाए गए धनराज ने भीड़ का फायदा उठाकर हथकड़ी छुड़ाई और भाग निकला। इससे पहले कि पुलिसकर्मी उसका पीछा करके दबोचते वह भीड़ के बीच से होता हुआ दूर निकल गया। धनराज के खिलाफ 2016 में धारा-307 का अपराध पंजीबद्घ किया गया था। उसी सिलसिले में वह जेल में बंद था।

पहले भी हो चुका है ऐसा- जिला बार अध्यक्ष आरके सिंह सैनी व सचिव मनीष मिश्रा ने इस घटना की निंदा की है। साथ ही इस वर्ष इस तरह की दूसरी घटना को लेकर गंभीरता बरते जाने पर बल दिया है। उनका कहना है कि जिला अदालत से बंदी बाहर भाग जाते हैं और कई बार अपराधी तत्व बाहर से आकर हंगामा कर चले जाते हैं। यह स्थिति न्यायाधीशों, वकीलों, पक्षकारों और कोर्ट स्टाफ के लिए खतरनाक है।

suman

This news is suman