राजनीति में एक और संत की एंट्री, नई पार्टी की घोषणा

11/1/2018 2:20:20 PM

भोपाल: प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में इस बार राजनेताओं से ज्यादा संतगण ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। कम्प्यूटर बाबा के बाद अब एक और संत नेता राजनीति में कूद पड़ा है। 

गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार के नाम से मशहूर हैं उन्होंने मंगलवार को भोपाल में एक नई राजनीतिक पार्टी 'सांझी विरासत पार्टी' का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ये पार्टी मध्य प्रदेश की 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इसके साथ ही पंडोखर सरकार ने साफ किया कि वे उन राजनीतिक दलों का समर्थन करेगें जो एक समान सोच रखते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे खुद चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि यदि सब चाहेंगे तो वो भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि वो चुनाव किस सीट से लड़ेंगे ये तय नहीं है लेकिन उनकी सेवड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा है। 

बता दें कि दतिया के 'पंडोखर सरकार' धाम के संचालक गुरुशरण महाराज उर्फ पंडोखर सरकार का ग्वालियर-चंबल संभाग में खासा असर है। उनसे मिलने और उनका आशीर्वाद लेने वालों में आम जनता के साथ-साथ कई बड़े नेता भी उनके दरबार में हाजिरी लगाते देखे गए हैं।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR