राजस्थान के कोटा में फंसी गुना की अंशिका, पिता की गुहार पर सिंधिया ने कहा- जल्द होगी घर वापसी

4/20/2020 6:41:23 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): गुना के रहने वाले आशीष जैन ने अपनी बेटी अंशिका को राजस्थान के कोटा से वापस घर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता ज्योतिराज सिंधिया से गुहार लगाई है। सिंधिया ने अंशिका के पिता को आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनकी बेटी घर लौटेगी। दरअसल गुना में रहने वाले आशीष जैन की बेटी कोचिंग के लिए राजस्थान के कोटा गई थी। वहां देशभर के हजारों बच्चे कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में फंसे हुए हैं। कई दिनों से यहां पढ़ने वाले बच्चे लॉकडाउन के कारण होस्टल के कमरे में रहने के लिए मजबूर हैं। उनकी पढ़ाई भी पूरी तरह से ठप है। लेकिन सीमाएं सील होने के कारण वे अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोटा से 8000 छात्रों को विशेष बसों के जरिए  वापस लाया जा रहा है। इसी तर्ज पर अब दूसरे राज्यों के रहने वाले छात्रों ने अपने माता-पिता के जरिए उन्हें कोटा से निकालने की मांग की है।


अंशिका के पिता आशीष जैन ने 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी। सिंधिया ने इसके प्रत्युत्तर में कांग्रेस पार्टी में अपने सहयोगी रहे और मित्र सचिन पायलट से अंशिका की वापसी को लेकर फोन पर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सिंधिया को आश्वस्त किया है कि अंशिका का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उसकी सकुशल वापसी के लिए कोशिश की जाएगी। सिंधिया ने आशीष जैन को सचिन पायलट से हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए उनसे जल्द ही अंशिका के गुना लौटने का भरोसा दिया है।

 

 

 

 

meena

This news is Edited By meena