जगदलपुर में आयोजित शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल अनुसुईया उइके

3/5/2022 4:53:34 PM

जगदलपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके अपने 3 दिवसीय बस्तर दौरे के दूसरे दिन शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में आयोजिय तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। इस दीक्षांत समारोह में शामिल स्वर्ण पदक छात्रों को सम्मानित किया। इसके साथ ही छात्रों को संबोधित किया। कोरोनाकाल के चलते 3 साल बाद दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है। 

ट्राइबल सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने पर विचार

आयोजन के बाद राज्यपाल चित्रकोट के लिए रवाना होंगी। तृतीय दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने उत्कृष्ट 95 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया। राज्यपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा में ट्राइबल सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने पर राज्य सरकार विचार कर रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से इसके लिए मांग करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News