सरकार से नाराज चल रहे एसीएस वित्त हटाए गए, DG बनाकर प्रशासन अकादमी भेजा

9/1/2018 10:51:06 AM

भोपाल : प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में सीनियर आईएएस अफसर और एसीएस वित्त एपी श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। उन्हें डीजी बनाकर प्रशासन अकादमी भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार एपी श्रीवास्तव सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज माने जा रहे थे। वो मुख्य सचिव पद की रेस में सबसे आगे थे, लेकिन वर्तमान मुख्य सचिव बीपी सिंह को सरकार ने 6 महीने का एक्सटेंशन दिलवा दिया था। उसके बाद से एपी श्रीवास्वत खासे नाराज थे।


बीपी सिंह को एक्सटेंशन मिलते ही वो छुट्टी पर चले गए थे और नोटशीट पर लिख गए थे कि, वो छुट्टी पर जा रहे हैं। श्रीवास्तव एक सितंबर को छुट्टी से लौटने वाले थे। लेकिन आने से पहले ही उनका तबादला कर दिया गया। एपी श्रीवास्तव 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अब वो डीजी प्रशासन अकादमी का काम संभालेंगे। अकादमी की डीजी कंचन जैन के रिटायर होने के बाद श्रीवास्तव को ये प्रभार दिया गया है।

Prashar

This news is Prashar