इस एप से अब घर बैठे जान सकेंगे बस की लोकेशन

6/20/2018 3:12:50 PM

इंदौर: अब यात्री घर या कार्यस्थल पर बैठे-बैठे जान सकेंगे कि उन्हें जिस रूट पर जाना हैं, उस पर कितनी बसें चल रही हैं और कौन सी बस कहां है। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने BRTS कॉरिडोर पर चलने वाली आई-बस के यात्रियों की सुविधा के लिए 'आई-एप' तैयार कराया है। इंदौर प्रवास के दौरान 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस एप की लॉन्चिंग की जाएगी।

एप से पता चलेगा कि यात्री जहां हैं, वहां से सबसे पास वाला बस स्टेशन कौन सा है और घर या ऑफिस से वहां की दूरी कितनी है। रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्री बस की लोकेशन सेट कर पता कर सकेंगे कि उन्हें कौन सी बस, कब मिलेगी। एप मैसेज के माध्यम से उन्हें लगातार अपडेट करेगा। यात्री गूगल प्ले स्टोर से 'आई-एप' डाउनलोड कर सकेंगे। एप को पेटीएम, क्रेडिट कार्ड और स्मार्ट कार्ड से लिंक करने की योजना है। यात्री राशि का भुगतान इन विकल्पों से कर सकेंगे। जुलाई तक 'आई-एप' में स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा भी देने की तैयारी है।

 

suman

This news is suman