MP कांग्रेस में घमासान जारी, तुलसी सिलावट बोले-परिवार का मामला, उमंग सिंघार के ट्वीट से मचा हड़कंप

9/5/2019 4:40:31 PM

इंदौर: मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी ने उग्र रुप धारण कर लिया है। सीएम कमलनाथ की समझाइश के बाद सभी नेताओं ने चुप्पी साध ली है। पत्रकारों के सवाल का जबाव देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह परिवार का मामला है, उन्हें जहां अपनी बात कहना है वहां कहेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अब सभी नेता इस मामले में कोई भी बयान देने से बच रहे हैं।

वहीं मंत्री उमर सिंघार भी अब कोई बयान नहीं दे रहे लेकिन ट्वीट कर शायरी में अपनी बात रख रहे हैं- 'उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो गर जिंदा हो तो फिर जिंदा आना जरूरी है' सत्यमेव जयते। वन मंत्री के इस बयान के साथ ही एक बार फिर दिग्विजय सिंह के समर्थम सड़कों पर उतर आए हैं। उन्होंने वन मंत्री पर दिग्विजय सिंह के अपमान का आरोप लगाते हुए उमंग सिंघार का पुतला दहन किया।

meena

This news is Edited By meena