MP में 'पावर कट' पर घमासान, आरिफ मसूद ने विद्युत मंत्री को ललकारा

6/8/2019 10:23:14 AM

भोपाल: प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर जंग जारी है। जहां एक तरफ इस मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस को भूनाने में लगी है, वहीं दूसरी और अपने भी कमलनाथ सरकार की परेशानी का कारण बन रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मुद्दे पर अब सीधे-सीधे बिजली मंत्री को ही ललकारा है।



मसूद ने ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के लिए कहा- अगर आपकी जगह मैं होता तो अब तक कई अफसरों को जेल भेज चुका होता। इससे पहले मसूद, बिजली कटौती से नाराज़ होकर बिजली दफ्तर पहुंच गए थे। उन्होंने वहां अपनी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा, पुराने शहर के इलाकों में जानबूझकर बिजली गुल की जा रही है।

बता दें कि आरिफ मसूद ने इससे पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक में सीएम कमलनाथ को चुनौती दे दी थी कि वो डीजीपी जेल को बदलें वरना वो खुद ही निपट लेंगे। उन्होंने यह बयान रमज़ान के दौरान सेंट्रल जेल में क़ैदियों के लिए इफ्तारी की अच्छी व्यवस्था ना होने पर नाराज़गी के चलते दिया था।


 

meena

This news is meena