30 लाख के हीरे-सोने के गहने और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार, घर के नौकर ने ही दिया था वारदात को अंजाम

1/31/2023 12:08:11 PM

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में 30 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नगदी चोरी का खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का नौकर ही निकाला। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ़्तार कर लिया है।

दरअसल मामला पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि जब परिवार शादी समाहरोह में शहर से बाहर गया था तो वापसी पर आकर देखा कि घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे अलमारी से हीरे और सोने के आभूषण समेत एक लाख रुपये नगदी चोरी कर ली है। जहां घटना के बाद से ही घर का नौकर लापता है। पुलिस ने घटना में संदिग्ध नौकर विक्रम कीर को राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जहां विक्रम कीर ने चोरी की घटना को करना कबूल किया पुलिस ने आरोपी नौकर विक्रम से 28 लाख का माल जब्त किया है। जहां आरोपी ने घर में नौकरी कर दो महीने तक रेकी की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पकड़े गए आरोपी से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ की जा रही है।

meena

This news is Content Writer meena