ट्रक में गौवंश भरकर ले जा रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

12/28/2018 3:00:48 PM

छतरपुर: जिले की कनेरा चौकी के पास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौवंश से भरे ट्रक को जब्त किया। साथ की ट्रक के चालक और हेल्पर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। कनेरा चौकी के प्रभारी एनएस धाकड़ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, गौवंश से भरा एक ट्रक मऊरानीपुर से टीकमगढ़ की ओर जा रहा है। चौकी के सामने ही बेरियल लगाकर संदिग्ध ट्रक चालक से जब पूछताछ की, तो उसने सबसे पहले धान की फर्जी बिल्टी बताई। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जब ट्रक से त्रिपाल हटवाई तो घास के नीचे करीब 32 नग गौवंश के भरे हुए थे। 

धाकड़ ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 78 एटी 8321 के ड्राइवर मोहम्मद रियाॅज और हेल्पर अजमेरी कुरैशी को गिरफ्तार कर गौवंश अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।  दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। ये आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के निवासी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह इन गौवंश को महाराष्ट्र के मेले में बेचने के लिए ले जा रहे थे।

 

suman

This news is suman