MP Election: विधानसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया में नहीं थम रहा वायरल लेटर का सिलसिला

11/27/2018 2:00:48 PM

सीहोर: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को कुछ ही समय बचा है। इसको लेकर सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार भी थम गया। लेकिन ऐसे में भी बीजेपी कांग्रेस के नेताओं की पत्र वायरल होने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला सीहोर के बुधनी सीट से लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव से जुड़ा हुआ है। 

इस पत्र के अनुसार अरुण यादव को अपनी गृह सीट से टिकट नहीं मिलने से वे नाराज बताए जा रहे हैं। इस वायरल पत्र में अरुण यादव कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ टिकट बंटवारे को लेकर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि, ‘कांग्रेस का उम्मीदवार होने की वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।’


वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव ने भी ट्वीट करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। उन्होंने ट्वीट किया कि, 'आज नसरुल्लागंज में राहुल जी की ऐतिहासिक जनसभा से शिवराज सिंह की नैया डूबने की कगार पर पहुंच गई है इस बात का सबूत यह फ़र्ज़ी पत्र है, बुधनी की जनता समझदार है भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स में नही आने वाली। इस फ़र्ज़ी पत्र की कल चुनाव आयोग और साइबर सेल में शिकायत भी दर्ज करेंगें।'
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar