नागरिक उड्डयन मंत्री बनते ही सिंधिया ने ग्वालियर पर बरसाई सौगात, जानिए क्या क्या दिया?

7/11/2021 1:02:46 PM

भोपाल (इजहार हसन खान): मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयन बनने के तीसरे ही दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर को सौगातें बांटना शुरू कर दिया। सिंधिया ने ग्वालियर से चार नई हवाई सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। 


ट्वीट करते हुए सिंधिया ने लिखा है कि ‘हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि 16 जुलाई से मध्यप्रदेश से 8 नई उड़ाने शुरू करने जा रहा है, ये उड़ानें ग्वालियर-मुम्बई-ग्वालियर, ग्वालियर-पुणे-ग्वालियर, जबलपुर-सूरत-जबलपुर, अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद होंगी। 

PunjabKesari, Jyotiraditya Scindia, Civil Aviation Minister, Gwalior Airport, Indian Airlines

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वो नागरिक उड्डयन मंत्रालय को ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है! वहीं सिंधिया की सौगात को राजनीतिक जानकार उनके सियासी स्टैंड के साथ जोड़कर देख रहे हैं, जो अपने गढ़ में खुद को मजबूती देने के लिए इस तरह की सौगात बांटते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News