RTI एक्टविस्ट आशीष चतुर्वेदी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर डीन के सामने सौंपे फर्जी नियुक्ति के सबूत

10/5/2019 11:00:16 AM

ग्वालियर (अंकुर जैन): शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में डॉ जेएस नामधारी की नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े मामले में व्यापमं घोटाले का खुलासा करने वाले RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी भी पहुंचे। यहां उन्होंने डीन भरत जैन के सामने डॉ जेएस नामधारी कि नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े के सबूत प्रस्तुत किये। आशीष चतुर्वेदी ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर डॉ जेएस नामधारी को नियम विरुद्ध लाभ पहुचाने के आरोप लगाये। व्यापम घोटाला उजागर करने वाले आशीष ने एक नोटशीट का हवाला देते हुए बताया, की डॉ जेएस नामधारी लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से प्रतिनियुक्ति पर गजराराजा मेडिकल कॉलेज में रजिस्ट्रार मेडिसिन विभाग के पद पर पदस्थ हैं, अब उन्होंने इस पद पर संविलियन का आवेदन दिया है, जबकि इस पद पर 1 नियुक्ति सीधी भर्ती से की जानी थी, लेकिन राजनीतिक लाभ लेकर डॉ जेएस नामधारी यहां काम कर रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है।
 

आपको बता दें कि डीन भरत जैन ने आशीष चतुर्वेदी को नोटिस जारी कर नियुक्ति में हुए फर्जीवाड़े के सबूत प्रस्तुत करने को कहा था, आशीष चतुर्वेदी नोटिस मिलने के बाद GRMC पहुंचे थे, यहां डीन के सामने ही फर्जीवाड़े के सम्बंध में सारे सबूत पेश किये।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar