सिंगरौली में फूटा राखड़ डैम, गांवों में भरा पानी और राख, बच्चों का रेस्क्यू

8/8/2019 12:53:06 PM

सिंगरौली(अनिल सिंह): बुधवार रात को हुई तेज बारिश से जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर एस्सार पावर प्लांट का राखड़ डैम आधी रात को फूट गया। इससे करसुआ राजा, करसुआलाल, खैराही इन गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी भर गया। ग्रामीणो को तैराक के सहारे सुरक्षित बचा लिया गया। वहीं 4-5 बच्चों को रेस्क्यू करके निकालना पडा। पूरे इलाके में सिर्फ राख ही राख नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि 50 से ज्यादा मवेशी राख के बहाव के बाद से लापता हैं। गांवों और खेतों में पानी भरने से ग्रामीण परेशान हैं।



घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली माडा एसडीएम विकास सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे, माडा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी बन्धौरा सरनाम सिंह बघेल, खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान, मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का किया मुआयना।



वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि एस्सार कंपनी द्वारा ऐशडैम निर्माण कार्य में घटिया किस्म का मैटेरियल प्रयोग कराया गया है। जिसके वजह से डैम टूट गया हैं। अगर इसकी जांच हो तो मामला सामने आ जाएगा।

meena

This news is Edited By meena