16 मार्च से शुरु हो सकता है विधानसभा बजट सत्र 2020

2/7/2020 6:10:08 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की विधानसभा बजट सत्र पेश करने की कवायद तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि 16 मार्च से बजट सत्र की शुरुआत हो सकती है। वित्त मंत्री 20 मार्च को बजट पेश कर सकते है और 30 मार्च तक सरकार इसे पारित करने की कोशिश करेगी। बजट सत्र की शुरुआत हर बार की तरह राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। फिलहाल विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की तारीख का ऐलान नहीं किया है। बजट सत्र को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि अभी होली के बाद सत्र की चर्चा है और शासन को फैसला करना है।

बता दें कि आमतौर पर विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के अंतिम सप्ताह से शुरू होता है और मार्च में समाप्त होता है। लेकिन कुछ अपवाद के चलते यह 2011 से  फरवरी से शुरू होकर अप्रैल तक आयोजित किया गया। इस बार त्योहारों का सीजन होने के कारण अब पहले सप्ताह न होकर आखिर में होगा। बताया जा रहा है कि बजट पर कम से कम 40 घंटे की चर्चा आवश्यक है, लेकिन हंगामे की स्थिति होने पर कम समय में भी चर्चा को पूरा किया जा सकता है।

meena

This news is Edited By meena