विधानसभा चुनावः 'आप' ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची

10/11/2018 6:03:10 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दसवीं सूची जारी कर दी है| इस सूची में 18 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए। इससे पहले पार्टी 131 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी थी। पार्टी जल्द ही अन्य सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।

घोषित प्रत्याशियों में विदिशा से पूर्व विंग कमांडर अनुमा आचार्य, महू से अन्ना आंदोलन में सक्रिय रहे अमित सिंघल, नरेला से रेहान जाफरी और गोविंदपुरा से मनोज पाल समेत 18 सीटों पर नाम तय किए गए हैं।
 

नाम

विधानसभा क्षेत्र

अनुमा आचार्य

विदिशा

अमित सिंघल

महू

जेहान जाफरी

नरेला

मनोज पाल

गोविंदपुरा

रामकरण कौल

मानपुर

सत्यनारायण ओझा

जावद

गोपाल कोठे

सौंसर

नरेंद्र कुंजाम

बरघाट

दुर्गा आम्रवंशी

परासिया

रामकुमार वंशकार

जबलपुर पूर्व

वासुदेव धुर्वे

पांढुरना

सूरज सिंह परमार

शुजालपुर

शैलेन्द्र शर्मा

बदनावर

नंदा ठाकुर

धार

राधेश्याम मेहता

रतलाम

अंगद यादव

देवतालाब

ब्रम्हानंद मालवीय

सांवेर

अभिषेक शर्मा

सिरोंज


उम्मीदवारों की घोषणा के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार आलोक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है और अब विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक घोषित किए गए सभी प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर जमीनी काम कर रहे हैं। हमारा डोर टू डोर कैंपेन जनता के बीच पैठ बना चुका है और जिस मोहल्लों-गांवों में हमारे प्रत्याशी जा रहे हैं, वहां के लोग खुद सामने आकर डोर टू डोर कैंपेन से जुड़ रहे हैं।

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar