हंगामे के साथ शुरू हुआ विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, BJP ने निकाला पैदल मार्च

1/8/2019 12:50:42 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा सत्र के दुसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सबसे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खड़े होकर नए विधायकों और नेता प्रतिपक्ष को बधाई दी। इसके बाद गोपाल भार्गव ने खड़े होकर सबका धन्यवाद किया। उन्होंने सदन के नेता को विश्वास दिलाया कि वे सरकार के साथ मिलकर प्रदेश के तरक्की के लिए काम करेंगे। वहीं कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि, 'वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। उम्मीद है कि कांग्रेस की सरकार के प्रदेश को विकास की दृष्टि से एक नई दिशा देने के संकल्प में उनका सराहनीय सहयोग व उनके अनुभव का लाभ हमें हमेशा मिलता रहेगा।'

 


 


 
वहीं प्रोटेम स्पीकर ने ऐलान कर दिया है कि एनपी प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष होंगे। उन्होंने पांच नियमों का भी उल्लेख किया है। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सदन में जोरदार हंगामा किया, उनका कहना है कि यह एकतरफा फैसला है। इसके बाद कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित हो गई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। 

 

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar