‘चिड़िया चुग गई खेत’ झांकी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, सरकार को बताया किसान विरोधी
Tuesday, Dec 02, 2025-11:51 AM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने किसानों के मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में "चिड़िया चुग गई खेत" की झांकी साथ लेकर आये और भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया।
बता दें कि विधानसभा सत्र की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ शुरु हुई थी। कांग्रेस विधायकों ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से बच्चों की हुई मौतों के विरोध में अनोखे अंदाज़ में विधानसभा पहुंचे थे। जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस विधायकों ने बच्चों के पुतले और पूतना का दृश्य सजाकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कफ सिरप की बोतलों को रस्सी से लटकाकर विधायकों ने सरकार की मंशा और लापरवाही पर सवाल उठाए थे।

