कृषि विभाग के सहायक संचालक 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

11/26/2019 3:56:43 PM

सिवनी(अब्दुल काबिज): सिवनी जिले में लोकायुक्त पुलिस की जबलपुर टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।



बताया जा रहा है कि शहर के बालाजी कृषि केंद्र के संचालक प्रार्थी सीताराम बघेल से कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख ने उसकी सील की गई दुकान दोबारा खोलने के बदले 10 हज़ार रूपए की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस जबलपुर टीम के डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि प्रार्थी सीताराम बघेल जो कि बालाजी कृषि केंद्र का संचालक है उसकी दुकान अमानक बीज मिलने के चलते सील कर दी गई थी। उस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में कृषि विभाग के सहायक संचालक विजय कुमार देशमुख ने उनसे 10 हज़ार रूपए रिश्वत की मांग की थी।



प्रार्थी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में की और उसी शिकायत के चलते लोकायुक्त पुलिस टीम के कहने पर रिश्वत की पहली क़िस्त के रूप में आठ हजार रुपए लेकर प्रार्थी कृषि विभाग के ऑफिस पहुंचा था। जहां रिश्वत लेते सहायक संचालक को रंगे हाथों धर दबोचा। 

 

meena

This news is Edited By meena