MP में ''भारतीय पुरातत्व विभाग'' ने निकाले 600 चौकीदार, आहत कर्मचारी धरने पर

4/3/2019 5:30:15 PM

भोपाल: देश में इन दिनों जहां चौकीदार को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं में घमासान मचा हुआ है और प्रधानमंत्री सहित भाजपा नेता खुद को चौकीदार बता रहे है। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग मध्यप्रदेश में कार्यरत करीब 600 श्रमिकों को एक साथ मौखिक आदेश पर से निकाल दिया गया है। प्रदेशभर के ऐतिहासिक स्मारकों पर तैनात करीब 600 केयरटेकर्स को नौकरी से निकाल दिए जाने से इनमें आक्रोश चरम पर है। विभाग के इस तुगलकी आदेश से आहत कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं।




कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
पुरातत्व विभाग के कार्यालय के सामने सभी कर्मचारी तीसरे दिन भी धरने पर बैठे रहे। सभी आंदोलनरत कर्मचारियों ने एसडीएम स्वप्निल बानखेड़े को एक ज्ञापन सौंप कर नौकरी पर वापस लेने की अपील की है। एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों से बात कर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल इन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन के हवाले से कहा गया है कि सभी श्रमिकों से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित है और न्यायालय द्वारा 24 अप्रैल 2019 को अगली सुनवाई तक नौकरी में यथावत रखने का स्पष्ट आदेश भी दिया गया है। 

 

suman

This news is suman