अटल बिहारी वाजपेयी का सिंधिया परिवार से था खास रिश्ता, राज घराने ने पढ़ाई के लिए दी थी स्कॉलरशिप

12/25/2019 1:13:03 PM

भोपाल: आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍‌न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है। उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था। उनकी मां का नाम कृष्णा देवी और पिता का नाम कृष्ण बिहारी वाजपेयी था। अटल बिहारी वाजपेयी की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा ग्वालियर के सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज में एडमिशन ली। इस कॉलेज को अब लक्ष्मी बाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि सिंधिया परिवार से पूर्व पीएम का खास नाता था। उन्हीं दिनों वाजपायी को ग्वालियर के राज घराने ने पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी दी थी।



इस बात का जिक्र पूर्व पीएम वाजपयी ने अपनी किताब में किया है। उन्होंने लिखा है कि 1945 में अगर सिंधिया परिवार का साथ नहीं मिलता तो मेरी उच्च शिक्षा का पूरा होना मुश्किल था। वाजपेयी ने अपनी किताब में लिखा है कि ग्लावियर के महाराज जीवाजी राव सिंधिया उन्हें स्कूल के दिनों से जानते थे। स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद उनकी उच्च शिक्षा का भार उनके परिवार पर था। पढ़ाई के साथ आर्थिक संकट आढ़े आ रहा था। क्योंकि घर में दो बड़ी बहनों की शादी होना थी। ये सब देखते हुए शाही परिवार की ओर से मुझे मासिक स्कॉलरशिप के रूप में 75 रुपए मिलता था। जिससे मैंने अपनी उच्च शिक्षा कानपुर के डीएवी कॉलेज से पूरी की। उन्होंने डीएवी कॉलेज से राजनीति शास्त्र में प्रथम श्रेणी से एमए पास किया था।

 

meena

This news is Edited By meena