हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजनों ने किया डॉक्टरों पर हमला, हथियार लेकर पहुंचे 30 - 40 लोग
Sunday, Mar 09, 2025-05:21 PM (IST)

भोपाल। (इजहार हसन): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के हमीदिया अस्पताल में मरीज के परिजन ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया। मारपीट में तीन डॉक्टर घायल हो गए हैं, इनमें एक जूनियर डॉक्टर को सिर में चोट आई है। यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। अस्पताल के आईसीयू-3 में मरीज डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इससे गुस्साए परिजन और वहां मौजूद भीड़ ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया।
जूनियर डॉक्टर असोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने बताया कि 'रात्रि 1:00 बजे के करीब 30-40 लोगों की भीड़ ने हमीदिया अस्पताल के आईसीयू में डॉक्टरों के ऊपर हमला कर दिया. हमीदिया अस्पताल के ICU में गंभीर भर्ती मरीज की ईलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया मरीज की स्थिति बहुत गंभीर थी।
हर प्रयास करने के बाद भी मरीज को बचा नहीं पाए. 30- 40 लोगों की भीड़ ने डॉक्टरों पर हमला कर दिया और आईसीयू के अंदर घुस कर तोड़फोड़ भी की है। CMO को लिखित शिकायत दर्ज करा दी गई है।