देवरानी जेठानी के साथ लिफ्ट देने के बहाने दुष्कर्म की कोशिश, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
Saturday, Jun 01, 2024-05:12 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देवरानी जेठानी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना सामने आई है। जहां लिफ्ट देने के बहाने 3 आरोपी दोनों को सूनसान जगह ले गए और उनके साथ गलत काम किया। हालांकि उनके शोर मचाने पर कुछ ग्रामीण वहां आ गए, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। दोनों महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।घटना मोहना थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात की है। बताया जा रहा है कि ग्राम दौरार में तीन युवक ग्राम सहसारी की दो आदिवासी देवरानी-जेठानी को बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने सुनसान क्षेत्र में ले गए और उनके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान शोर सुनकर ग्रामीण आ गए तो आरोप भाग गए।
मोहना थाना पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में मोहन पुत्र दीनदयाल जाटव (22) निवासी ग्राम दौरार, अशोक पुत्र अखय सिंह (20) निवासी निवासी सदर और धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र रावत (20) निवासी दीक्षित कालोनी मोहना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की। पुलिस आरोपियों को लेकर ग्राम दौरार पहुंची और घटनास्थल का सत्यापन कराकर गांव में उनका जुलूस भी निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों पर छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।