नाबालिग छात्रा को गंदे मैसेज भेजने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, Good Morning के मैसेज से शोएब इज्जत तक जा पहुंचा

Friday, Nov 07, 2025-05:09 PM (IST)

उज्जैन( विशाल ठाकुर): उज्जैन के नागदा से एक बड़ी खबर सामने आया है। महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए नागदा पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील और अभद्र संदेश भेजने वाले ऑटो चालक को गिरफ्तार करके  न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपी आटो चालक शोएब को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने शोएब का जुलूस निकालकर सख्त मैसेज देने का काम किया है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा रोजाना जिस ऑटो से स्कूल जाती थी, उसी का चालक शोएब उसे मैसेज भेजता था। पहले तो “गुड मॉर्निंग” और “आप कहाँ हो” जैसे मैसेज भेजता था। लेकिन फिर शोएब की  हिम्मत बढ़ गई । धीरे-धीरे आरोपी ने अश्लील और आपत्तिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए, जिससे छात्रा मानसिक रूप से परेशान हो गई।

पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी मामला अपने पिता और भाई को बताई। परिजनों ने नागदा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गंभीरता से मामले को लेते हुए आरोपी शोएब के खिलाफ अपराध क्रमांक 509/2025 धारा 79 भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उपजेल खाचरोद भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला ताकि समाज में सख्त संदेश जाए कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma