आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल-15' से आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग

7/13/2019 5:06:38 PM

जबलपुर: काफी अटकलों के बाद फिल्म 'आर्टिकल-15' 28 जून को रिलीज हो चुकी है। वहीं रिलीज होते ही फिल्म विवादों में फंस गई है। दरअसल, राष्ट्रीय पासी महासभा जिजला शाखा के पदाधिकारियों ने आर्टिकल-15 की फिल्म से सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य हटाने की मांग की है। गोविंद बावरिया, श्याम सुंदर बावरिया, नितिन, रिषी, कमलेश, सुरेश, अनिल, ललित पासी, विश्वजीत, आरके पासी, महेन्द्र, विजय ने पुलिस अधीक्षक अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि इस फिल्म में जाति से संबंधित अपशब्द और छुआछूत को दिखाकर जन भावना को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है इसलिए ये दृश्य हटाए जाएं। आपको बता दें कि इससे पहले इस फिल्म को लेकर ब्राह्मण समाज विरोध कर चुका है।

vijay kumar

This news is Author vijay kumar