आजम खान का बड़ा बयान, बोले- चुनाव परिणाम से तय होगा कि मुल्क बापू का है या गोडसे का

5/19/2019 1:46:58 PM

भोपाल: उत्तरप्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व प्रत्याशी आजम खान ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा नाथूराम गोडसे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव तय करेगा कि ये मुल्क बापू का है या फिर गोडसे का।



विदिशा में आयोजित इफ्तार पार्टी में पहुंचे आजम खान ने कहा कि चुनाव में ये तय होगा कि देश में खाकी नेकर राज करेगा या लिबास। आजम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिनकी पहचान खाकी नेकर और गोडसे हो, मुल्क उनके लिए तैयार नहीं होगा।



बता दें कि आजम खान यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के विपक्ष में चुनाव लड़ रहे हैं। आज रविवार को देश में सातवें व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। पिछले 6 चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. वहीं आगामी 23 मई को वोटों की गिनती होगी।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR