कांग्रेस से खफा हुए कांग्रेसी, PCC पर बोले अजीज कुरैशी- 'वहां एक साथ बंधे हैं घोड़े-गधे'

7/21/2018 12:43:20 PM

भोपाल : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी अपनी ही पार्टी से खफा हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक ऐसा अस्तबल हो गई है जिसमें घोड़ों के साथ गधे भी बांध दिए गए हैं।



अजीज कुरैशी पार्टी से इस कदर नाराद हैं कि उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों की तुलना गधे-घोड़ों से कर दी है। कुरैशी ने कहा किसी दल की ऐसी कार्यकारिणी होती है क्या ? जिसमें 50 उपाध्यक्ष, 25 सेक्रेट्री, 50 मंत्री हों। कम से कम पीसीसी तो ऐसी कतई नहीं होती। उन्होंने कहा मैं बिना किसी डर से ये कह रहा हूं कि संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसने भी इतने सारे लोगों को पदाधिकारी बनाया है, उसने गलत किया है।



अजीज़ कु़रैशी एक समय में गांधी परिवार के बेहद करीबी रह चुके हैं। लेकिन अब जब पार्टी में उन्हें तवज्जो नहीं दी गई। जो उनकी नाराज़गी की वजह लगती है।

Prashar

This news is Prashar