भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, पुलिस देती है गॉड ऑफ ऑनर

11/8/2021 6:00:44 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्द ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल समय समय पर अपने भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलते हैं। सावन भादो माह के बाद आज कार्तिक अगहन माह में बाबा महाकाल ठीक शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से शाही ठाठ बाट के साथ निकलकर भक्तों का हाल जानते हैं। सबसे पहले बाबा महाकाल को मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया जाता है। सवारी मंदिर से बड़ा गणेश, नृसिंहः घाट होते हुए क्षिप्रा घाट पहुचती है। जहां उनका पूजन अभिषेक होता है। जिसके बाद बाबा क्षिप्रा के राम घाट से रामानुजकोट आश्रम, हरिसिद्धि माता मंदिर होते हुए बड़ा गणेश व मंदिर में 6 बजे पहुंचते हैं ! इस दौरान सवारी में भक्तो के शामिल होने पर प्रतिबंध रहता है।

मंदिर के पुजारी दिनेश गुरु कहते हैं कि कार्तिक माह की यह पहली सवारी है जो शाम 4 बजे निकली, कार्तिक-अगहन माह में बाबा महाकाल की 4 सवारियां निकाली जाएगी। जिसमें प्रथम सवारी 08 नवंबर को, द्वितीय सवारी 15 नवंबर, तृतीय सवारी 22 नवंबर, चतुर्थ सवारी (शाही सवारी) 29 नवंबर को तथा 17 नवंबर को हरिहर मिलन (वैकुण्ठ चतुर्दशी) की सवारी रात 11 बजे निकाली जावेगी, कार्तिक एवं अगहन माह की प्रथम सवारी आज!

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari