बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी अध्यक्ष भन्ते संघशील ने लगाई फांसी, मौत

Friday, Jun 21, 2019-09:19 AM (IST)

इंदौर: बाबा साहेब अंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष भन्ते संघशील ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ अनियमितता की जांच चल रही थी। जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में थे।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, भन्ते संघशील के खिलाफ सोसायटी में धांधली के आरोप थे। जिसके चलते वंदना नगर निवासी भंते संघशील (अरविंद वासनिक) ने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। परिजनों और साथियों के अनुसार वे सोसायटी में चल रही अंतर कलह से खासे परेशान थे। उन्हें सोसायटी के ही कुछ लोग अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए धमका रहे थे। ऐसा नहीं करने पर वे लोग सोशल मीडिया पर भंते की ख्याति खराब करने के लिए एक अभियान भी चला रहे थे। इन सभी को लेकर वे काफी परेशान थे। यही कारण रहा कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News