बाबरी मस्जिद पर टिप्पणी करनी पड़ी भारी, साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज

4/23/2019 8:26:36 AM

भोपाल: अपने बड़बोले पन से लगातार सुर्खियों में बनी साध्वी प्रज्ञा अब मुश्किलों से घिरती नजर आ रही है। शहीद करकरे के बाद अब बाबरी मामले में की गई बयानबाजी से जहां सियासत गरमा गई है वहीं इस बयान को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बयान मानते हुए कलेक्टर ने डीआईजी को साध्वी के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। निर्वाचन आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था, साध्वी ने बावरी मस्जिद मामले में दिए बयान के बाद जो पक्ष दिया, उसे जिला निर्वाचन अधिकारी सुदामा खाड़े ने खारिज कर दिया और मामला दर्ज करने के आदेश दिया।


दरअसल, साध्वी ने एक टीवी चैनल परबयान दिया था कि बाबरी मस्जिद गिराए जाने पर उन्हें गर्व है। उन्हें बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने का अफसोस नहीं है बल्कि गर्व महसूस हो रहा है। हमारे प्रभु रामजी के मंदिर पर अपशिष्ट पदार्थ थे, उनको हमने हटा दिया। उन्होंने बाबरी मस्जिद तोड़ने में मदद की और अब वह राम मंदिर बनाने में मदद करेंगें। 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR