5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया बाबू, स्कूल की मान्यता बहाल करने के लिए मांगे थे 12 हजार

7/28/2022 5:24:58 PM

भिंड(राहुल शर्मा): भिंड जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक बाबू को रिश्वत लेने मंहगा पड़ गया। बाबू को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया है। एक निजी स्कूल की मान्यता की बहाली के नाम पर बाबू रामेंद्र सिंह कुशवाह ने रिश्वत मांगी थी।



दरअसल, चरथर गांव के रहने बाले यदुनाथ सिंह तोमर अपना एक निजी स्कूल चलाते है। जिसकी मान्यता पिछले साल निरस्त हो गई थी। जिसकी बहाली के लिए उन्होंने 4 महीने पहले ऑनलाइन आवेदन भी किया था लेकिन उनकी मान्यता बहाल नहीं हो पा रही थी। इस काम के कार्यालय में तैनात सहायक ग्रेड टू रामेंद्र कुशवाह ने मान्यता बहाल कराने के एवज में 12 हजार रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत फरियादी यदुनाथ तोमर ने लोकायुक्त में की थी।



रिश्वत के पैसे लेने की डील दो किस्तों में हुई थी। जिसकी पहली किस्त पांच हजार रुपए लेते हुए बाबू रामेंद्र कुशवाह को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जब उनके हाथ धुलवाए तो गुलाबी हो गए। वहीं लोकायुक्त की टीम ने केमिकल लगे पांच हजार रुपए बरामद कर प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

meena

This news is Content Writer meena