Video: जुड़वा बच्चों की हत्या मामले में गरमाई राजनीति, कांग्रेस पर हमलावर हुए बाबूलाल

2/25/2019 12:11:43 PM

भोपाल: सतना जिले के चित्रकुट से अगवा हुए बच्चों की निर्मम हत्या के बाद सियासत गरमा गई है। मामला दो राज्यों से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कमलनाथ सरकार को घेरा है।



गौर ने सतना की घटना को जघन्य बताते हुए कहा कि ये घटना पुलिस और सरकार को कलंकित करने वाली है। वहीं उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि 12 दिनों में भी पुलिस का आरोपी तक नहीं पहुंच पाना पुलिस की इंटेलिंजेस फेलिअर को दर्शाता है। पूरे मामले में लापरवाही बरती गई है। 12 दिनों तक षड्यंत्र पूर्वक बच्चे आरोपियों के कब्ज़े में रहे,  हत्यारों के पास पैसे पहुंचाए गए लेकिन इस दौरान पुलिस ने क्या किया पुलिस इस मामलें में पूरी तरह असफल रही है।


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR