हाउसिंग बोर्ड में पदस्थ बाबू रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया

12/22/2018 4:34:36 PM

उज्जैन: प्रदेश के उज्जैन जिले में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। मामला एमपी हाउसिंग बोर्ड कार्यालय का है जहां पर लोकायुक्त की टीम ने पदस्थ बाबू आनंद शर्मा को साढ़े चार हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। दरअसल कार्यालय में पदस्थ बाबू आनंद शर्मा इंदिरा नगर निवासी मनोज शर्मा नाम के शख्स से उसके मकान के नवीनीकरण और फ्री होल्ड करने के लिए पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। बाबू के द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने पर मनोज ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी को दे दी।



इसके बाद शिकायत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस ने योजना के तहत मनोज को साढ़े चार हजार रुपए देकर बाबू के पास भेज दिया। जैसे ही बाबू ने पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर बाबू आनंद शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar