कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने का गौर ने किया समर्थन, बोले- पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया

2/9/2019 12:50:24 PM

भोपाल: पूर्व मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता ने शुक्रवार को राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कुसमारिया के इस फैसले को सही बताया है और अपनी ही पार्टी पर बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार करने को लेकर फिर सवाल खड़े किए हैं। वहीं कुसमारिया के इस फैसले के बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। 

बता दें कि जब मीडिय़ा के द्वारा कुसमारिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाबूलाल गौर से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका समर्थन करते हुए कहा कि 'कुसमरिया ने बहुत अच्छा किया। पार्टी ने कुसमरिया का सम्मान नहीं किया, कुसमारिया बीजेपी में दुखी थे। कुसमरिया अपनी काबिलियत से 3 बार विधायक और 5 बार के सांसद बने थे, इसके बाद भी पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज किया, वहीं गौर ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि, इसके बारें में तो पता नहीं, लेकिन मैं फिलहाल तो गंगा की डुबकी लगा कर आया हूं। वहीं एक अन्य बीजेपी वरिष्ठ नेत्री कुसुम मेहदेले ने कुसमारिया के इस फैसले को गलत बताया है, मेहदेले का कहना है कि पार्टी ने कुसमारिया को बहुत कुछ दिया, उन्हें ऐसा नही करना चाहिए था।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar