Video: बड़वानी की साक्षी मित्तल ने यूनिवर्सिटी में किया टॉप, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से नवाजा

1/9/2019 1:11:17 PM

बड़वानी: आपने कोयले की खान से हीरा निकलते तो सुना होगा लेकिन कोयला बेचने वालों के घर में हीरा पैदा होना पहली बार सुना होगा। यह सौभाग्य जिले में एक मध्यवर्गींय लड़की ने अपनी लगन व जुनून के दम पर एमएससी में पहला स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता को दिया है।



कोयला बेचने वाले एक मध्यवर्गिय परिवार में जन्म लेने वाली साक्षी मित्तल ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उसने एमएससी मैथ्स में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।इस उपलब्धि पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने साक्षी पटेल को द प्रेसिडेंट आफ इंडिया डॉ शंकर दयाल शर्मा स्वर्ण पदक अवार्ड से सम्मानित किया है।



अब साक्षी प्रोफेसर बनकर शिक्षा के क्षेत्र में रोशनी फैलाना चाहती है। साक्षी ने अपनी हायर सेकेंडरी ओर बैचलर डिग्री सेंधवा से ही प्राप्त की थी और एमएससी मैथ्स के लिए इंदौर जाकर अपनी पढ़ाई की। साक्षी की एस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उसे इस इनाम से सम्मानित करने का निर्णय भी क्षेत्रवासियों का ही था। वहीं साक्षी के माता पिता खुद को गौरमाई महसूस कर रहे हैं।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR