बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा गाय की हड्डियों से भरा ट्रक, इलाके में तनाव
Tuesday, Jan 20, 2026-04:41 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह): रीवा सेमरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गाय की हड्डियों से लदा ट्रक देखकर सब सन्न रह गए। गाय की हड्डियों से लदे इस ट्रक को स्थानीय लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोक लिया।

स्थानीय लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोका
ट्रक में भारी मात्रा में हड्डियां होने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल ने विरोध शुरू कर दिया और इसे गौ-आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना वैध दस्तावेजों के गाय की हड्डियों का परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जानकारी में सामने आ रही है कि नागोद में किसी फैक्ट्री के लिए मृत पशुओं की हड्डियां ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामले में आगे बताया कि ट्रक के मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जा सकेगी
घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस गौवंश और आस्था से जुड़ा मामला बताकर पूरे मामले की तह तक जाने की मांग की । बजरंग के कार्यकर्ताओं को हड्डियों से भरे ट्रक को लेकर रोक लिया था और पुलिस को मामले की संवदेनशीलता से अवगत कराया।
हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में रही। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद किए जाने की बात कही जा रही है। लिहाजा इतने बडे हड्डियों से भरे ट्रक को पकड़े जाने के बाद तनाव का माहौल तो क्षेत्र में बन ही गया।

