रीवा: बकिया डैम के 12 गेट खोले, नीचले इलाकों में हाई अलर्ट, बाढ़ से निपटने के लिए तैयार प्रशासन

8/5/2023 12:37:04 PM

रीवा (गोविंद सिंह): भारी बारिश के चलते रीवा जिले के बकिया डैम के 12 गेट खोल दिए गए हैं। इससे निचले इलाकों में हाई अलर्ट किया गया है। साथ ही प्रशासन नदी के किनारे ना जाने की मुनादी करवा कर चेतावनी दे रहे हैं। त्योथर इलाके में नदी नाले उफान पर हैं। एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है। कल रात से प्रशासन के लोग लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिले में पिछले 4 दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश का असर नदी नालों और पर्यटन स्थल परदिख रहा है। रीवा में हो रही बारिश के चलते सिरमौर स्थित पुरवा फॉल में पानी बढ़ गया है। प्राकृतिक सौंदर्य का मजा लेने काफी संख्या में पर्यटकपहुंच रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश से तराई अंचल के निचले गांवों में पानी बढ़ने का खतरा बढ़ा। प्रशासन ने पर्यटन स्थल और तराई अंचलों में लोगों को अलर्ट किया है। पर्यटक स्थलों में पानी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है जिससे किसी भी तरह के खतरे से पर्यटकबचे रहे।

meena

This news is Content Writer meena