सिंगरौली में ड्रोन उड़ाने पर रोक, 9 स्थान संवेदनशील क्षेत्र घोषित
Monday, May 12, 2025-06:25 PM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित कर दिया है.जिले के अलग - अलग 9 स्थानों को अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है. जिनमें औद्योगिक संस्थान शामिल हैं. इन स्थानों में बिना उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा.11 मई को जिला दंडाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
रविवार को जारी यह आदेश जिले की सीमा में रहने वाले लोगों तक पहुंचे इसके लिए मुनादी के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जाएगी.उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन दंडात्मक कार्यवाही करेगा.आदेश की प्रति सभी पुलिस थानों,उपखंड कार्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएगी.
ये स्थान अत्यंत संवेदनशील घोषित
आंतरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जारी आदेश जारी में एनटीपीसी विंध्यनगर,एस्सार अडानी पॉवर प्लांट बंधौरा,जे.पी. पॉवर प्लांट सासन,रिलायंस पॉवर प्लांट सासन, आईओसी जयंत, हिंडाल्को महान पॉवर एंड स्टील प्लांट बरगवां, एनसीएल मुख्यालय सिंगरौली, त्रिमुला इंडस्ट्रीज गोंदवाली, सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट को अत्यंत संवेदनशील स्थानों के रूप में चिन्हित किया गया है।