नेहा निकली अब्दुल कलाम... किन्नर बनकर सालों से रह रहा था बांग्लादेशी, नेहा नाम से बनवा ली फर्जी आईडी
Saturday, Jul 19, 2025-12:58 PM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांग्लादेशी नागरिक ने खुद को ‘नेहा’ बताकर न सिर्फ भोपाल में वर्षों तक रहन-सहन किया, बल्कि किन्नर समाज में घुलमिल कर खुद को पूरी तरह भारतीय साबित करने की कोशिश भी करता रहा। लेकिन आखिरकार भोपाल पुलिस की सतर्कता के चलते उसका झूठ सामने आ ही गया। जिसे अब तक ‘नेहा’ नाम से जाना जाता था… हकीकत में वो बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम है।
भोपाल के बुधवारा क्षेत्र में किन्नर समाज के साथ रहकर वह अपनी असली पहचान छुपाए हुए था। फर्जी पहचान पत्र और बदला हुआ हुलिया… लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सका।पुलिस ने जब जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी अब्दुल कलाम के पास फर्जी दस्तावेज मिले, जिनमें वह ‘नेहा’ नाम से खुद को भारतीय बता रहा था। पुलिस ने दस्तावेज ज़ब्त कर लिए हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि अब्दुल कलाम कब से भोपाल में रह रहा है, उसके किसी आतंकी या आपराधिक नेटवर्क से जुड़ाव की भी जांच की जा रही है।
नेहा के नाम पर रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ने सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर फर्जी पहचान पत्र कैसे बन गए? और अगर वह इतने सालों से रह रहा था, तो क्या कोई और भी उसकी तरह छुपा बैठा है? ये सारे सवाल अब जांच के घेरे में हैं। बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम ने एजेंट्स की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। उसने दो नाम भी पुलिस के सामने उजागर किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के संदेह में पुराने भोपाल में रहने वाले दो युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है।