बस्तर: जिले में बोर्ड की तर्ज पर होगी छमाही परीक्षाएं, तैयारी शुरू
Wednesday, Nov 22, 2023-02:28 PM (IST)

जगदलपुर (अमन शाह): छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 6 वीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षाओं की छमाही परीक्षाएं बोर्ड के तर्ज पर होगी। सभी स्कूलों में परीक्षा का दिन और प्रश्न पत्र एक ही होगा। छमाही परीक्षाओं की तैयारियां बस्तर जिले में शुरू कर दी गई हैं हालांकि चुनाव और अलग अलग छुट्टियों के चलते कोर्स अधूरा पड़ा है। बावजूद शिक्षा विभाग छमाही परीक्षाओं के बेहतर प्रबंधन और अधूरे कोर्स को एक्स्ट्रा क्लास लगाकर पूरा कर लेने का दावा कर रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया अतिरिक्त कक्षाओं के लिए सभी स्कूलों को दिशा निर्देश दिए जा चुके है। मतदान मतगढना सहित अन्य ड्यूटी में लगे शिक्षकों के चलते सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जरूर प्रभावित हुई लेकिन इसकी भरपाई का प्रयास किया जा रहा है। बता दें की बस्तर जिले में 638 मिडल स्कूल और 177 हाई/ हायर सेकेण्डरी स्कूल है। जहां 1 लाख से अधिक बच्चें पढ़ाई कर रहे है।