सावधान...ग्वालियर में बिकती हैं फफूंद लगी व चींटियों से भरी मिठाइयां !

8/17/2019 11:43:00 AM

ग्वालियर(अकुंर जैन): ग्वालियर में मिठाइयों में हो रही मिलावट को लेकर प्रशासन एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इसके विपरीत दुकानदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही और हालात जस के तस हैं। पहले शौचालय के पानी का इस्तेमाल, फिर मकड़ी के जालों में मिठाई और अब तीसरी छापेमारी के दौरान मिठाइओं में चींटियां, फफूंद लगी कचौरी और सड़ी हुई मिठाइयों की रिप्रोसेस होती पाई गई।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कलेक्टर अनुरक्त चौधरी के निर्देश पर SDM अनिल बनवारिया ने श्री जोधपुर मिष्ठान्न भंडार के बराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया वाले कारखाने में छापेमारी की।

PunjabKesari

कार्रवाई के दौरान एस डी एम को कारखाने के अंदर भारी गंदगी के बीच रसगुल्लों में मरी हुई अनगिनत चींटियां, फफूंद लगी कचौरी जिसे लोग बड़े स्वाद लेकर खाते है। इतना ही नहीं सड़ी हुई मिठाइयों को फिर से बेचने के लिए उनकी रीप्रोसेस भी होती पाई गई।

PunjabKesari


हैरानी की बात यह है कि इस दुकान की मिठाइयों पर लोगों की इतना विश्वास बना हुआ है कि कोई भी शख्स मिलावट की जरा सा भी शक नहीं करता। लेकिन इस कार्रवाई से दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News