MP में उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने CP मित्तल व कुलदीप इंदोरा को पार्टी सचिव नियुक्त कर बनाया प्रदेश का प्रभारी

5/16/2020 1:32:35 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में सिंधिया और उनके 22 समर्थकों के एकसाथ कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एआईसीसी प्रदेश स्तर पर बड़े बदलाव कर रही है। बीते दिनों पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को कांग्रेस ने एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग का अध्यक्ष और फिर दीपक बावरिया के मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के पद से इस्तीफा देने के बाद मुकुल वासनिक को मध्यप्रदेश कांग्रेस का कार्यवाहक प्रभार सौंपा था।

वहीं अब कांग्रेस ने सीपी मित्तल तथा कुलदीप इंदोरा को पार्टी सचिव नियुक्त कर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है। इस पूरे बदलाव को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नेता हर्षवर्धन सपकाल और वर्षा गायकवाड़ को हटाकर दिल्ली के सीपी मित्तल व राजस्थान के कुलदीप इंदौरिया को एआईसीसी ने प्रभारी सचिव बनाकर भेजा है।

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने मित्तल तथा इंदोरा की नियुक्ति के साथ ही मध्य प्रदेश के प्रभारी सचिवों की संख्या चार हो गई है। खास करके उत्तरप्रदेश के कांग्रेस नेता संजय कपूर व सुधांशु त्रिपाठी की जिम्मेदारी यथावत रखी गई हैं, लेकिन महाराष्ट्र के हर्षवर्धन सपकाल और वर्षा गायकवाड़ को एआईसीसी सचिव पद से ही मुक्त कर दिया है। कांग्रेस इन उपचुनावों के माध्यम से फिर कम बैक की तैयारी में है। अब यह देखना होगा कि ये बदलाव कितना सही होता है तो ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh