चुनाव से पहले BJP से बागी हुए ये दिग्गज, थामा कांग्रेस का दामन

4/8/2019 5:23:19 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। मौके की नजाकत को देखते हुए नेता अपनी पार्टी बदल रहे हैं। अब बड़ी संख्या में भाजपा और बसपा नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। रायसेन जिले की औबेदुल्लागंज नगर पालिका अध्यक्ष हरप्रीत कौर बिट्टू रानी कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा कई भाजपा और बसपा नेता भी कांग्रेस में शामिल हुए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कौर ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय और मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया और बीजेपी पर उपेक्षा के आरोप लगाए।


 

बीजेपी पर लगाए ये आरोप
कौर ने कहा कि 'यह विदिशा संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य है जो यहां की सांसद और देश की पहली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हैं। बावजूद इसके क्षेत्र में उनके ही पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है, उनका मान-सम्मान नहीं दिया जाता है। बीते सालों में कई पदों पर आसीन रही, लेकिन पार्टी ने कभी मुझे सहयोग नहीं दिया। मैंने ये बात पार्टी और संगठन के बीच भी रखी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और आखिर मुझे पार्टी छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।'

suman

This news is suman