लोकसभा चुुनाव से पहले कमलनाथ के मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज

4/19/2019 12:34:43 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ के मंत्री की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। भाजपा ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। राजपूत के खिलाफ पीएम मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में भाजपा ने आयोग से राजपूत की शिकायत की थी। इससे पहले आयोग ने 'चौकीदार चोर है' विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।
 


मंत्री की शिकायत लेकर बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग
दरअसल, बीते 2 अप्रैल को सागर जिले में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले थे। जिसके बाद बीजेपी ने उनकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रीति मैथिल ने मंत्री को निर्दोष बताया था, लेकिन जब मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने रिमार्क लगाया तो कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करा दी। राजपूत के खिलाफ पीएम मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने व आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण मामला दर्ज किया गया है। मंत्री के खिलाफ गुरूवार को मकरोनिया थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

suman

This news is suman