पहले वनरक्षकों की उतारी वर्दी, फिर बंधक बनाकर बेरहमी से की मारपीट

8/18/2018 12:05:19 PM

छतरपुर :  बीती रात रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ने गए वन विभाग के वन रक्षकों के साथ बंधक बनाकर मारपीट का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीणों ने उन्हें घर में बंद कर लिया और वर्दी उतरवाकर मारपीट की। ग्रामीणों का आरोप है कि 5  हजार रूपए न देने पर वनकर्मियों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया था। जानकारी के अनुसार अलीपुरा बीट गार्ड मर्दन सिंह पुत्र अमर सिंह यादव एवं जोरन बीट गार्ड नरेंद्र यादव रात करीब 10 बजे थाना क्षेत्र के कैथोकर गांव में वन क्षेत्र की अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर रेत से भरा

ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने पहुंचे थे। रेत माफिया, वन रक्षकों को आता देख ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने लगे। जिन्हें वन रक्षकों ने पीछा कर रोक लिया। लेकिन रेत माफिया के फोन करने पर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। जिन्होंने दोनों वन रक्षकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वन रक्षकों की वर्दी उतार कर गांव के नारायण राजपूत के घर में बंद कर दिया गया। वन रक्षकों की शिकायत पर आधा दर्जन लोगों पर धारा 342, 353, 323, 332, 294, 506, 34 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

 

suman

This news is suman