Post office की लापरवाही भुगत रहा हितग्राही, जानिए क्या है पूरा मामला

5/2/2022 4:37:56 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में डाक कर्मचारी की लापरवाही के कारण एक हितग्राही को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। खनिज विभाग ने एक पत्र लिखकर हितग्राही लक्ष्मण सिंह को पत्थर की खदान लेने के लिए 27 अप्रैल को भोपाल स्थित खनिज विभाग में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। लेकिन लेटर लक्ष्मण सिंह को निर्धारित तिथि से 2 दिन बाद यानी 29 अप्रैल को मिला। जबकि डाक विभाग में पत्र की आवक 23 अप्रैल हो चुकी थी। 


मामले से बच रहे हैं पोस्ट ऑफिस ऑफिसर 

डाक कर्मचारी को पत्र पहुंचाने के लिए 24 अप्रैल को दिए गए थे। डाक कर्मचारी के वितरण पत्रक में पत्र हितग्राही लक्ष्मण सिंह को पहुंचाना बताया है। जिसमें लक्ष्मण सिंह के हिंदी में हस्ताक्षर भी है। जबकि लक्ष्मण सिंह को पत्र 29 अप्रैल शुक्रवार को पहुंचाया गया है। तब इस बात का खुलासा हुआ इसके बाद लक्ष्मण सिंह व उनके बेटे योगेश ने स्थित डाकघर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इस पूरे मामले में पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। इस मामले में कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने बोलने को तैयार नहीं है। 


Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh