मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर, MP BOARD में लागू होगी बेस्ट ऑफ फाइव योजना, जानिए पूरी जानकारी

Tuesday, Dec 24, 2024-01:10 PM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश के बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर लागू होगी। इस योजना के तहत छात्रों को पांच विषयों में न्यूनतम पासिंग मार्क्स (आमतौर पर 33%) लाने होंगे। छात्र का एक विषय कमजोर रहता है, तो वह अन्य पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है। मध्यप्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं का मानसिक तनाव कम करने के लिए इस योजना को लागू करने जा रही है। इसके लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

बेस्ट ऑफ फाइव योजना अप्रैल 2024 में रद्द करने के बाद फिर से लागू होगी। इस योजना के तहत 10 वीं बोर्ड के 6 पेपर में से 5 में पास होने वाले परीक्षार्थी पास होंगे। छात्र-छात्राओं को किसी भी 5 विषयों में न्यूनतम 33% पासिंग मार्क्स लाने होंगे। छात्र का यदि एक विषय कमजोर है, तो अन्य पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News