जल्द ही काजू उत्पादन वाला जिला बनेगा बैतुल

8/7/2018 4:26:52 PM

बैतूल : जल्द ही मध्य प्रदेश का बैतुल एक ऐसा जिला बन जाएगा। जहां काजू की खेती आसानी पूर्वक की जा सकेगी। शुरुआत में यहां की करीब 150 हेक्टेयर जमीन पर खेती की जाएगी। अगर फसल सफल होती है तो इसका दायरा बढ़ा दिया जाएगा। खेती के लिए अफ्रीका से काजू का बीज मंगाया जाएगा। काजू के उत्पादन के लिए सुनियोजित तरीके से काम शुरु हो चुका है। काजू संचालनालय के डायरेक्टर ने बताया कि तीन दिवसीय दौरे के दौरान उद्यानिकी विभाग की उपसंचालक डॉ. आशा उपवंशी के साथ हमारी बातचीत हुई। जिसमें हमनें जल्द ही उत्पादन शुरु किए जाने पर जोर दिया।

मौजूदा वक्त में काजू की खेती घोड़ाडोंगरी, शाहपुर और चिचौली में ही की जाती है। यहां के काजू उगाने वाले किसानों से भी डायरेक्टर डॉक्टर वेंकटेश ने बातचीत की। जिसमें उत्पादन के बारे में जानकारी ली गई। काजू उत्पादन से यहां के लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं।

 

 

rehan

This news is rehan