चलते चलते ट्रेन के हो गए दो टुकड़े, अलग हो गई तीन बोगियां, कपलिंग टूटने से हुआ हादसा, यात्रियों में हड़कंप

Monday, Oct 27, 2025-02:30 PM (IST)

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में देर रात बड़ा रेल हादसा टल गया। मुंबई से भागलपुर जा रही एलटीटी-भागलपुर एक्सप्रेस (12336) की तीन बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गईं। घटना मानिकपुर रेलखंड के मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रात करीब 2:54 बजे हुई। कपलिंग टूटने के कारण एस-1 कोच, एक जनरल कोच और गार्ड यान ट्रेन से अलग हो गए। 

PunjabKesari, Satna train accident, LTT Bhagalpur Express, train bogies detached, Madhya Pradesh railway news, Indian Railways safety, near miss accident, Satna breaking news

खुशकिस्मती से उस वक्त ट्रेन की रफ्तार मात्र 10 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही एरिया मैनेजर नरेश सिंह, स्टेशन मास्टर अब्दुल मतीन, आरपीएफ, जीआरपी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एस-1 कोच को अलग किया और डाउन ट्रैक को चालू कराया। यात्रियों को अन्य कोचों में शिफ्ट कर ट्रेन को सुबह 7 बजे सुरक्षित रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण किसी यात्री को चोट नहीं आई है। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News